शक्षिक संघ सदस्यता अभियान

शिक्षक संघ सदस्यता अभियान फोटो.एसई-2 सदस्यता अभियान में शिक्षक व नेतागणशिवहर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने स्थानीय कार्यालय कक्ष में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़े. उन्होंने स्थानीय नेताओं को संघ की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

शिक्षक संघ सदस्यता अभियान फोटो.एसई-2 सदस्यता अभियान में शिक्षक व नेतागणशिवहर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने स्थानीय कार्यालय कक्ष में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़े. उन्होंने स्थानीय नेताओं को संघ की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर शिवहर जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सचिव नवनीत कुमार मनोरंजन, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, बिगु पासवान, लखिंद्र कुमार समेत कई मौजूद थे. डीएम को समस्या से कराया अवगत फोटो. एसई-3 डीएम को समस्या बताते मंच के सदस्य.शिवहर. जनजागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष आशीष त्रिवेदी के नेतृत्व में डीएम राजकुमार से मुलाकात की व उन्हें समस्या से अवगत कराया. डीएम ने सभी समस्याओं का सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है. इस दौरान जिले में डिग्री कॉलेज का अभाव, उच्च विद्यालय की कमी, बीआरटीसी की बसें न चलना, अल्पसंख्यक रोजगार लोन आदि विभिन्न समस्याओं से मंच के सदस्यों ने डीएम को अवगत कराया. रेलवे आरक्षण काउंटर पर कर्मचारी के ससमय उपलब्ध नहीं रहने की बात कही है. मौके पर रविशंकर सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, मो. हुसैन, प्रवीण मिश्रा, कुंदन सिंह समेत कई मौजूद थे.मनरेगा में काम की मांगशिवहर. युवा सेवा सहयोग समिति के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में जॉब कार्डधारी मजदूरों ने एक आवेदन पीओ पिपराही को देकर काम की मांग की है. वही पीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पूर्व में भी कई मजदूरों ने काम की मांग की थी. जिन्हें काम नहीं दिया गया है. पीओ ने इस दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version