22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत लड़की को बरामद किया

अपहृत लड़की को बरामद कियासीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने शनिवार को भीसा रेलवे हॉल्ट पर छापेमारी कर दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस संबंध में अपहृता के पिता भीसा गांव निवासी चंदेश्वर महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें भूप […]

अपहृत लड़की को बरामद कियासीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने शनिवार को भीसा रेलवे हॉल्ट पर छापेमारी कर दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस संबंध में अपहृता के पिता भीसा गांव निवासी चंदेश्वर महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें भूप भैरो गांव निवासी अशोक कुमार एवं रामश्रेष्ठ राम को आरोपित किया गया है. कांड के आइओ अनि बिगाऊ राम ने महिला सअनि मीना कुमारी के साथ उक्त बरामदगी की है.आभूषण समेत डेढ़ लाख की चोरीबैरगनिया. थाना क्षेत्र के आदमवान गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने भाग्य नारायण झा के बंद घर से नगदी, आभूषण, बरतन समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी के भाइ राम गोपाल झा ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी सपरिवार यूपी के गाजियाबाद में रहते हैं. छत के सहारे कमरे में घुस कर चोरी को अंजाम दिया गया है. सूचना पर अनि केके शर्मा मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एसपी ने किया थाने का निरीक्षणसोनबरसा. एसपी हरिप्रसाद एस ने शनिवार को सोनबरसा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न पंजी व अभिलेखों का अवलोकन किया. सरिस्ता कार्यालय के अलावा मालखाना की भी जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. यूरिया समेत तस्करी का सामान जब्तसोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को पिलर संख्या-325 के पास से 16 बैग यूरिया समेत भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. सहायक सेनानायक विजय दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, अनिल कुमार, पीके राय, अनिल सेन शामिल थे.फंदे से लटक विवाहिता ने की आत्महत्याबेलसंड. थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में फंदे से लट कर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतका प्रियंका देवी के पति बबलू मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पति का जहां आरोप है कि मृतका मायके वालों की करतूतों से तंग आकर आत्महत्या की है. वहीं पिता ओमप्रकाश मंडल ने दामाद पर पुत्री की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. अब तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.पुनौरा में नि:शुल्क जांच शिविर आजसीतामढ़ी. नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित लाइफ केयर फिजियोथेरेपी क्लिनिक के तत्वावधान में रविवार को दिन के 11 बजे से पुनौरा स्थित मवि प्रांगण में नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया है. संचालक डॉ प्रसन्न कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीन बजे तक चलने वाले इस शिविर में हड्डी रोग, नस, पुराने दर्द, विकलांगता, गरदन के अलावा पक्षाघात रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें