विभन्नि मामलों में पांच गिरफ्तार

विभिन्न मामलों में पांच गिरफ्तार सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने एस ड्राइव के तहत शनिवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी पांच को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि वारंटी महेंद्र दास, दिनेश दास एवं ब्रह्मदेव दास को रिखौली से तथा कांड संख्या-291/15 के आरोपित दीनानाथ साह एवं जितेंद्र साह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:47 PM

विभिन्न मामलों में पांच गिरफ्तार सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने एस ड्राइव के तहत शनिवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी पांच को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि वारंटी महेंद्र दास, दिनेश दास एवं ब्रह्मदेव दास को रिखौली से तथा कांड संख्या-291/15 के आरोपित दीनानाथ साह एवं जितेंद्र साह को बाजीतपुर से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में अनि औरंगजेब आलम, बिगाऊ राम भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version