नहीं रही सामाजिक कार्यकर्ता मधु मश्रिा
नहीं रही सामाजिक कार्यकर्ता मधु मिश्रा सीतामढ़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधु मिश्रा का शनिवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया. दो दिन पूर्व सिर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, जहां ब्रेन के ऑपरेशन […]
नहीं रही सामाजिक कार्यकर्ता मधु मिश्रा सीतामढ़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मधु मिश्रा का शनिवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया. दो दिन पूर्व सिर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, जहां ब्रेन के ऑपरेशन के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. नगर के कोट बाजार निवासी जयप्रकाश मिश्रा की पत्नी मधु काफी हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति की थी. नगर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उनके पति श्री मिश्रा भी सामाजिक संगठनों में सक्रिय हैं. बड़े पुत्र देवांशु शर्मा ने मुखाग्नि दी. साथ में छोटा पुत्र हर्ष शर्मा भी था. अंतिम संस्कार के मौके पर रामजी प्रसाद शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, राधेश्याम शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा, डॉ सुरेश कुमार भावसिंका, तेजपाल शर्मा, सज्जन हिसारिया, रामचंद्र शर्मा, रामशरण अग्रवाल, कैलाश हिसारिया, प्रदीप डालमिया, नरोत्तम व्यास, प्रमोद हिसारिया, प्रमोद खेतान, विद्याधर शर्मा, मुरारी सर्राफ समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.