22 केंद्रों पर आज होगी 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में शुक्रवार को एकल पाली में जिले के 22 केंद्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:29 PM

डुमरा. बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में शुक्रवार को एकल पाली में जिले के 22 केंद्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी. उक्त परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक संचालित होगी. जिसमें 9984 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर आवश्यक निर्देश दिया है. इसको लेकर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 एवं 250318 है.

इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, व्हाइटनर, इरेज़र व ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उक्त परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र की सारी गतिविधि की निगरानी आयोग द्वारा की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियो ग्राफी के द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी. वही सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक व जैमर के इंतजाम रहेंगे. सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version