हथियार के बल पर महिला से 71 हजार 500 रुपये की लूट
डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा पुल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला से 71 हजार 500 रुपये लूट लिये.
सीतामढ़ी डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा पुल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला से 71 हजार 500 रुपये लूट लिये. बथनाहा थाने के कोइली गांव निवासी शीला देवी ने थाना में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, शीला देवी भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड में महिला समूह चलाकर महिलाओं को लोन देती है. महिला समूह की बैठक कर लोन रिकवरी का पैसा लेकर पुत्र के साथ बाइक से सीतामढ़ी इन्सुलैंड बैंक में जमा करने जा रही थी. भीसा पुल के पास पहुंंची पीछे से ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार के बल पर झोला में रखा रुपये लूट कर भाग निकले. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. लूट में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है