बालिका वर्ग क्रिकेट में ओआरएस की जीत

बालिका वर्ग क्रिकेट में ओआरएस की जीत फोटो- 20 मौजूद एएसपी व अन्य व 21 खेल को तैयार खिलाड़ी डुमरा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में नार्दन सहोदय स्कूल कंप्लेक्स, सीतामढ़ी चैप्टर के सहयोग से रविवार को डुमरा स्टेडियम मैदान में पांचवां अंतर विद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन मैच ओआरएस पब्लिक स्कूल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:35 PM

बालिका वर्ग क्रिकेट में ओआरएस की जीत फोटो- 20 मौजूद एएसपी व अन्य व 21 खेल को तैयार खिलाड़ी डुमरा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में नार्दन सहोदय स्कूल कंप्लेक्स, सीतामढ़ी चैप्टर के सहयोग से रविवार को डुमरा स्टेडियम मैदान में पांचवां अंतर विद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन मैच ओआरएस पब्लिक स्कूल व सेक्रेड हर्ट स्कूल के बीच खेला गया. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारी प्रशांत कुमार झा, एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उक्त अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. ओआरएस की कप्तान ज्ञानदा भारती के नेतृत्व में उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 19.1 बल्ब पर 133 रन बनायी. वहीं सेक्रेड हर्ट की कप्तान नेहा कुमारी की नेतृत्व वाली टीम 10 ओवर में मात्र 32 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार ओआरएस की टीम 102 रनों से जीत गयी. मैच शानदार रहा. इसे ले मैच का ओमैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. एंपायर के रूप में प्रफुल्ल कुमार व राजेश कुमार झा मौजूद थे तो स्कोरर अंकेश कुमार थे. डीपीएस की टीम जीती इधर, स्टेडियम मैदान में हीं बालक वर्ग के चल रहे प्रतियोगिता में सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल व डीपीएस लगमा के बीच मैच हुआ. सेंट्रल स्कूल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 80 रन बनायी, जबकि डीपीएस की टीम नौ ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 84 रन बना जीत गयी. एंपायर की भूमिका में अमर कुमार व सोनू कुमार तो उद्घोषक रितेश कुमार थे. मैच का संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया. मौके पर रितेश कुमार सिंह, अमिताभ सिंह नंदन व अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version