कलाकारों में भी लोकप्रिय हुआ हंसी अप गम डाउन
कलाकारों में भी लोकप्रिय हुआ हंसी अप गम डाउन फोटो-30 हंसी अप गम डाउन पुस्तक लिये कलाकारप्रसिद्ध हास्य व्यंग्यकार गीतकार गीतेश की पुस्तक की धूमशूटिंग के दौरान कलाकारों ने देखी व पढ़ी चर्चित पुस्तकसीतामढ़ी. जिले के हास्य व्यंग्यकार एवं राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित गीतकार गीतेश की चर्चित पुस्तक ‘हंसी अप गम डाउन’ फिल्मी […]
कलाकारों में भी लोकप्रिय हुआ हंसी अप गम डाउन फोटो-30 हंसी अप गम डाउन पुस्तक लिये कलाकारप्रसिद्ध हास्य व्यंग्यकार गीतकार गीतेश की पुस्तक की धूमशूटिंग के दौरान कलाकारों ने देखी व पढ़ी चर्चित पुस्तकसीतामढ़ी. जिले के हास्य व्यंग्यकार एवं राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित गीतकार गीतेश की चर्चित पुस्तक ‘हंसी अप गम डाउन’ फिल्मी कलाकारों के बीच भी तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है. शूटिंग के दौरान जब कलाकारों को थोड़ी भी फुरसत मिलती है, ‘हंसी अप गम डाउन’ पढ़ना उनकी पहली प्राथमिकता होती है. बीजीएन फिल्मस्, राग इंटरटेनमेंट और एसजीआर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘हुकूमत की जंग’ की शूटिंग के दौरान सीतामढ़ी आये फिल्म की पूरी यूनिट में पुस्तक के प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिली. फिल्म के अभिनेता प्रियरंजन ने कि बताया पुस्तक के बारे में मुंबई में ही जानकारी मिली थी. पुस्तक का नाम सुन कर ही पढ़ने की प्रबल इच्छा हुई. संयोग से सीतामढ़ी में पुस्तक मिली और पूरी तन्मयता से एक ही बार में पढ़ डाली. बेहद आनंद आया. हिंदी एवं भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री कल्पना शाह ने बताया कि आज के तनाव भरे माहौल में यह पुस्तक गजब का सुकून देती है. पल्लवी ने कहा, औषधि है पुस्तकप्रसिद्ध अदाकारा पल्लवी ने कहा कि ‘हंसी अप गम डाउन’ वह औषधि है, जिसके सेवन से तनाव पल भर में रफ्फू चक्कर हो जाता है. फिल्म के निर्माता मिथिलेश पासवान, निर्देशक राजीव मिश्रा, कलाकार राहुल, निशा, सिकंदर, पवन ठाकुर, सतीश सहनी, कैमरामैन इमरान अंसारी, कोरियोग्राफर नवीन सिंह, प्रसून, प्रीतम एवं दर्जनों फिल्म में सशक्त चरित्र भूमिका निभानेवाले स्थानीय कलाकार दीपू वर्मा सहित फिल्म की पूरी यूनिट ने एक स्वर से पुस्तक की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक थी संग, तो पता ही नहीं चला कि कैसे पूरी हो गयी हुकूमत की जंग. कई प्रदर्शित फिल्मों में दिखेगी झलकमौके पर उपस्थित गीतकार गीतेश ने कहा कि पुस्तक की लोकप्रियता ही जताती है कि आज के माहौल में लोगों को हंसी की कितनी सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि शीघ्र हीं प्रदर्शित होनेवाली फिल्म ‘इश्क दीवाना’ के अलावा और भी कई फिल्मों में ‘हंसी अप गम डाउन’ की झलक देखने को मिलेगी.