युवाओं को संगठित करने पर दिया बल

युवाओं को संगठित करने पर दिया बल सीतामढ़ी. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को नगर के मदनी मुसाफिर खाना में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष भाई मासूम जमाल ने बताया कि यह युवा सम्मेलन शहर के युवाओं को संगठन से जोड़ने, उनको सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करने एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:09 PM

युवाओं को संगठित करने पर दिया बल सीतामढ़ी. बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को नगर के मदनी मुसाफिर खाना में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष भाई मासूम जमाल ने बताया कि यह युवा सम्मेलन शहर के युवाओं को संगठन से जोड़ने, उनको सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करने एवं उन्हें सामाजिक समस्याओं के प्रति सजग करने के लिए आयोजित किया गया है. सम्मेलन का आरंभ मासूम जमाल के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने युवा सम्मेलन का उद्देश्य रखते हुए संगठन बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन का परिचय कराया. इसके पश्चात मो असगर ने युवाओं की वर्तमान दशा-कारण एवं निवारण के विषय पर अपनी बात रखी. इरशाद हुसैन ने वर्तमान सामाजिक परिवेश में युवाओं को संगठित होकर कम करने पर बल दिया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आमिर इकबाल ने समाज की वर्तमान दशा पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं से मिल जुल कर सामाजिक समस्याओं के हल के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह संगठन पूरे राज्य के कई जिलों में काम कर रही है. मौके पर हबीब आजाद, आमिर इकबाल, मोजाहिद सिद्दीकी, अशरफ अली, कौसर यजदानी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version