बेलसंड : थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में शनिवार को विवाहिता प्रियंका देवी की मौत के मामले में मृतका के पिता ओमप्रकाश मंडल ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मृतका के पति बबलू मंडल, बहन मिंटू देवी, मीनू देवी, बहनोई सुजीत मंडल, बबलू मंडल, फुआ मनीषा देवी एवं फूफा रामचंद्र मंडल को आरोपित किया है. मृतका के पिता ने सभी पर गले में रस्सी बांध कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
उसने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी को उसके पिता बराबर तंग करते थे, जिससे वह परेशान रहती थी. इसी को लेकर उसने आत्महत्या की है. सूत्रों के अनुसार, पुत्री की मौत पर मृतका के पिता ने दामाद समेत अन्य को केस में फंसाने की धमकी दे रहा था. तीन लाख रुपया देने पर केस नहीं करने की बात कही थी, लेकिन बबलू गरीबी का हवाला देकर इतनी रकम देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मृतका के पिता द्वारा केस किया गया है. वैसे कांड की स्थिति को देख कर भी हत्या का मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.