समस्याओं को ले विकलांग संघ का धरना
समस्याओं को ले विकलांग संघ का धरना फोटो नंबर-21, धरना पर बैठे विकलांग.सीतामढ़ी. नव बिहार विकलांग संघ के तत्वावधान में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर सोमवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने दिव्यांगों की समस्या व उनके समाधान को लेकर प्रशासन का […]
समस्याओं को ले विकलांग संघ का धरना फोटो नंबर-21, धरना पर बैठे विकलांग.सीतामढ़ी. नव बिहार विकलांग संघ के तत्वावधान में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर सोमवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने दिव्यांगों की समस्या व उनके समाधान को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही संघ की ओर से डीएम को 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें दिव्यांगों को भूमि आवंटन करने, नि:शक्तता पेंशन को एक हजार रुपये करने व प्रमाणपत्र के आधार पर शौचालय, इंदिरा आवास व खाद्यान्न आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग शामिल हैं. साथ ही विकलांग जनों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिये प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को नि:शक्तता निवारण दिवस का आयोजन करने, स्वरोजगार के लिये मिलने वाली ऋण सुगम बनाने व जनता दरबार के दिन जांच शिविर में दलालों को हटाने की मांग शामिल है. मौके पर अध्यक्ष विमल बिहारी शरण, उपाध्यक्ष हीरालाल राय, सचिव इब्राहिम खां, लतीफ खां, रामपुकार ठाकुर, संजीव, उमेश, हरीमोहन कपूर, लालबाबू कुमार, सुरेंद्र सिंह, धनेश्वर कुमार व सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.