सम्मानित किये गये डॉ राणा व सुजीत

जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा सीतामढ़ी : शहर स्थित श्रीराधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज परिसर में छात्र समागम की ओर से एक समारोह का आयोजन जिला संयोजक सुजीत कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समारोह में कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ राणा तेजप्रताप सिंह को छात्र समागम की ओर से फुल-माला पहना व शाॅल ओढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:19 AM

जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

सीतामढ़ी : शहर स्थित श्रीराधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज परिसर में छात्र समागम की ओर से एक समारोह का आयोजन जिला संयोजक सुजीत कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समारोह में कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ राणा तेजप्रताप सिंह को छात्र समागम की ओर से फुल-माला पहना व शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस दौरान जदयू के राज्य परिषद के सदस्य मो जियाउद्दीन खान को भी सम्मानित किया गया.

छात्र नेताओं ने लगातार चौथी बार छात्र समागम के अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सुजीत झा को आनंद बिहारी सिंह ने फुल-माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान संगठन को मजबूत व धारदार बनाने का संकल्प लिया गया. संगठन का विस्तार करते हुए सूरज कुमार यादव को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जनवरी को छात्र समागम का प्रतिनिधिमंडल जिले में गिरती शिक्षा व्यवस्था,

एसआरकेजी के सभी विषयों का स्नातोकोत्तर पढ़ाई की व्यवस्था के साथ बीइडी की मांग बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से करेंगे. मौके पर शदाब अहमद खान, मो तनवीर अहमद, मनीष मिश्रा, रमेश गुपता, आशीष कुमार, गौतम कुमार, शिव कुमार पिंटु, बबलू यादव, दीपक, पुष्पम, केशव, आशु सिंह, संजीत पटेल, राहुल कुमार, सुधांशु शेखर, किशन सिंह, छोटू सिंह व प्रिंस कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version