शिविर में 221 रोगियों की नि:शुल्क नेत्र जांच

चिह्नित मोतियािबंद के मरीजों का 26 जनवरी को किया जायेगा ऑपरेशन सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर गांव स्थित पं श्रीराम शर्मा आचार्य मृत्युंजय आयुर्विज्ञान ट्रस्ट में सोमवार को पुअर होम आंख अस्पताल, दरभंगा के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:19 AM

चिह्नित मोतियािबंद के मरीजों का 26 जनवरी को किया जायेगा ऑपरेशन

सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर गांव स्थित पं श्रीराम शर्मा आचार्य मृत्युंजय आयुर्विज्ञान ट्रस्ट में सोमवार को पुअर होम आंख अस्पताल, दरभंगा के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आयुष गुरु डॉ जेपी मिश्र ने किया. शिविर में कुल 221 राेगियों का नेत्र जांच किया गया व कुल 42 राेगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया.
चयनित सभी रोगियों का नि:शुल्क ब्लड सुगर व रक्त चाप जांच कर ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ आभा सिंह द्वारा सभी को ऑपरेशन के पूर्व की दवा का वितरण करते हुए कहा गया कि सभी रोगियों को आगामी 26 जनवरी को ऑपरेशन किया जाएगा. साथ ही सभी रोगियों को दवा, चश्मा व भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से किया गया है.
मुख्य अतिथि डॉ वसंत ने संस्था का जनहित में काम करने की प्रशंसा करते हुए आगामी दिनों में माता भगवती नयन ज्योति अस्पताल एवं आर्युअनुसंधान केंद्र खोले जाने की सराहना की. उन्होंने अस्पताल के भूति दाता डॉ आभा सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार का यह कदम
सराहनीय है. जांच संस्था के सचिव डॉ अजय कुमार, डॉ प्रताप कुमार व पुअर होम के चिकित्सक डॉ त्रिलोक
कुमार व सहायक शशि कुमार व प्रभु नारायण लाल दास, उर्मिला देवी के द्वारा किया गया. वहीं ग्रामीणों की ओर से अनिल चौधरी, नवीन कुमार, रवि कुमार, मुकुंद कुमार आदि ने सहयोग किया. आखिर में वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद किशोर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्थान द्वारा आगामी शनिवार व रविवार आयोजित शिविर में चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version