अग्निपीड़ितों की मदद को आगे आयें : पंकज
रुन्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में अग्निपीड़ितों के बीच रालोसपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने राहत सामग्री का वितरण किया. गौरतलब हो कि गत शनिवार को आग लगने से चार परिवार का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया था, वहीं तीन परिवार का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था.
श्री मिश्रा ने पूर्ण प्रभावित परिवार चुल्हाई साह, मुन्ना बैठा, मुकेश साह व दीपक साह के परिवार को सहायता के रूप में अपने निजी कोष से तिरपाल, चूड़ा, गुड़, चीनी, बिस्किट, दिया-सलाई, नमक व मोमबत्ती देकर सहायता दी. वहीं आंशिक रूप से प्रभावित रामरतन बैठा, कृपाल बैठा व दीनबंधु बैठा को सहयोग के रूप में पांच-पांच सौ रुपये प्रदान किये. सरकारी राहत दिये जाने के लिए श्री मिश्रा ने सीओ मृत्युंजय कुमार से मोबाइल पर बात कर समुचित राहत देने का अनुरोध भी किया.
मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि अग्निपीड़ित परिवार को मदद करना मानवता धर्म का पालन करना है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की विपत्ति में आगे बढ़ कर सहयोग करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है. मौके पर रामरतन ठाकुर, बाबूलाल भगत, अमरेश कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, कपिलदेव पासवान व सिकिंदर पंडित समेत अन्य मौजूद थे.