profilePicture

डीएमयू में सफर करना बीमारी को आमंत्रण देना

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी- समस्तीपुर के बीच पिछले दो माह से डीएमयू ट्रेनें चलायी जा रही है. विभाग की माने तो इस ट्रेन से यात्रियों को यात्रा करने में काफी आराम मिलता होगा. कोई परेशानी नहीं होती होगी, पर यह बात सामने आयी है कि उक्त ट्रेनों के शौचालय का बुरा हाल है. यानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:23 AM
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी- समस्तीपुर के बीच पिछले दो माह से डीएमयू ट्रेनें चलायी जा रही है. विभाग की माने तो इस ट्रेन से यात्रियों को यात्रा करने में काफी आराम मिलता होगा. कोई परेशानी नहीं होती होगी, पर यह बात सामने आयी है कि उक्त ट्रेनों के शौचालय का बुरा हाल है. यानी शौचालय की साफ-सफाई नहीं करायी जाती है. बताया जाता है कि रेलवे द्वारा डीएमयू ट्रेनों के शौचालयों की साफ-सफाई कराने का अब तक कोई प्रावधान ही नहीं किया गया है.
शौचालय की गंदगी से परेशानी
अगर उक्त डीएमयू ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ऐसा न हो कि शौचालयों की गंदगी के चलते किसी रोग की चपेट में न आ जाये.
कारण कि कहने के लिए तो हर बोगी में यात्रियों के लिए शौचालय है, पर करीब-करीब सभी शौचालयों में गंदगी ही गंदगी रहती है. सफाई करायी ही नहीं जाती है. अगर शौचालय से कुछ दूरी पर ही सीट मिल गया तो फिर वहां पर बैठना काफी मुश्किल होता है. शौचालय से निकलने वाली बदबू से नजदीक वाले यात्रियों को बैठना मुश्किल हो जाता है.
बीच रास्ते में उतर जाते हैं यात्री
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी यात्री को शौच लगने पर वह डीएमयू ट्रेन की शौचालय में गंदगी के चलते नहीं जा पाते हैं और यात्रा के बीच में ही किसी स्टेशन पर उतर जाते हैं. वहां शौच करने के बाद दूसरी ट्रेन से गंतव्य की ओर जाता है. इस तरह के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. इन सारी बातों की जानकारी होने के बावजूद विभाग के स्तर से ट्रेनों के शौचालयों की साफ-सफाई के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version