13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैट के विरोध में बंद रही कपड़े की दुकान

वैट के विरोध में बंद रही कपड़े की दुकान फोटो-27 शहर में प्रदर्शन करते व्यवसायी, 28 बैरगनिया में धरना पर बैठे कपड़ा व्यवसायी, 29 सुरसंड में बंद पड़ी दुकानें– नगर में व्यवसायियों ने निकाला विरोध प्रदर्शन– कहा, टैक्स से कारोबार पर पड़ेगा प्रतिकूल असरसीतामढ़ी : बिहार सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से कपड़े पर मूल्य वर्द्धित […]

वैट के विरोध में बंद रही कपड़े की दुकान फोटो-27 शहर में प्रदर्शन करते व्यवसायी, 28 बैरगनिया में धरना पर बैठे कपड़ा व्यवसायी, 29 सुरसंड में बंद पड़ी दुकानें– नगर में व्यवसायियों ने निकाला विरोध प्रदर्शन– कहा, टैक्स से कारोबार पर पड़ेगा प्रतिकूल असरसीतामढ़ी : बिहार सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से कपड़े पर मूल्य वर्द्धित कर(वैट) लगाये जाने के विरोध में नगर की तमाम कपड़े की दुकानें बंद रही. थोक, खुदरा एवं सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों की अभूतपूर्व बंदी से कपड़ा मंडी में सन्नाटा पसरा रहा. व्यवसायियों ने कहा कि देश में केवल बिहार सरकार द्वारा कपड़े पर जो टैक्स लगाया गया है, कपड़ा के कारोबार पर प्रतिकूल असर डालेगा. सिर्फ बिहार में यह कर लगाने से कपड़े का व्यापार पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में चला जायेगा, जिससे व्यापार में ह्रास होने से रोजगार तथा अन्य संबंधित वस्तुओं के व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. बताते चले कि शादी ब्याह के मौके पर आर्थिक रुप से गरीब से गरीब व्यक्ति भी दो हजार से अधिक की साड़ी और पांच सौ रुपये मीटर से ऊपर के कपड़े पहनते हैं, जिस पर यह टैक्स लगाया गया है. बंदी के दौरान कपड़ा व्यवसायियों ने पूरे शहर में शांति मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध मार्च में राजेश प्रसाद, अरुण कुमार, शिव कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, मो नसीम, राहुल कुमार, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, विनय कुमार, मो शमशाद, रिंकू कुमार, सुरेश जालान, राकेश हिसारिया, संजय माखडि़या, राहुल सरावगी, राजीव जालान, मनीष सरावगी, अरुण पोद्दार, प्रवीण हिसारिया समेत दर्जनों व्यवसायी शामिल थे. — बिल के विरोध में व्यवसायियों का धरनाबैरगनिया : राज्य सरकार द्वारा बढ़ाये गये वैट बिल के विरोध में स्थानीय कपड़ा व्यवसायियों ने शिवाजी चौक पर धरना दिया. व्यवसायी राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए बिल को वापस लेने की मांग की. मौके पर दामोदर गाडि़या, यसवीर प्रसाद, अरुण राज गाडि़या, लक्ष्मी महतो, उमाशंकर प्रसाद, धीरज कुमार, नागेंद्र प्रसाद जायसवाल, गोपाल सीग्रीवाल, सुरेश अग्रवाल समेत अन्य व्यवसायी उपस्थित थे. — टैक्स वापस लेने की मांगसुरसंड : टैक्स के विरोध में स्थानीय कपड़ा व्यवसायियों ने अपनी तमाम दुकानें बंद रखी. सुबह से हीं खुदरा व थोक व्यवसायियों ने घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया. सरकार के जनविरोधी कदम को वापस लेने की भी मांग की गयी. व्यवसायियों ने कहा कि टैक्स का असर आम जनता पर पड़ेगा. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिव लाल मंडल ने जनता की परेशानी को देखते हुए सरकार से टैक्स वापस लेने की मांग की. मौके पर नरेश सरावगी, मदन प्रसाद गुप्ता, कृष्ण सरावगी, लालू नायक, प्रदीप सर्राफ समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel