मधेस में मानवाधिकार का हो रहा उल्लंघन

मधेस में मानवाधिकार का हो रहा उल्लंघन फोटो-9 मीडिया से बात करते केंद्रीय सदस्यबैरगनिया : राष्ट्रीय मानवाधिकार नेपाल के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप राज शर्मा एवं सदस्य मोहना अंसारी ने सोमवार को सीमावर्ती नेपाल के रौतहट, परसा, बारा समेत कई जिलों का दौरा कर आंदोलन के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन का जायजा लिया. दौरा के क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:54 PM

मधेस में मानवाधिकार का हो रहा उल्लंघन फोटो-9 मीडिया से बात करते केंद्रीय सदस्यबैरगनिया : राष्ट्रीय मानवाधिकार नेपाल के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप राज शर्मा एवं सदस्य मोहना अंसारी ने सोमवार को सीमावर्ती नेपाल के रौतहट, परसा, बारा समेत कई जिलों का दौरा कर आंदोलन के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन का जायजा लिया. दौरा के क्रम में मीडिया से बात करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि मधेस में ईंधन की आपूर्ति एवं किसानों को मिलनेवाली खाद का हाहाकार मचा हुआ है. खाद एवं ईंधन के वितरण में भेदभाव बरता जा रहा है. जिसके कारण किसानों के खेत को न तो सिंचाई हो रहा है और न हीं उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है. कुछ आंदोलनकारियों द्वारा हीं सरकार द्वारा मिलनेवाली खाद एवं ईंधन को ले लिये जाने से आम किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मानवाधिकार उल्लंघन की स्थिति से अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version