सदस्यों ने दी मधु मिश्रा को श्रद्धांजलि फोटो-32 सीतामढ़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के गुदरी रोड स्थित श्री रामविलास मंदिर में शोकसभा का आयोजन किया. उपस्थित सदस्यों ने सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य मधु मिश्रा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. स्व मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा में पुष्पा लोहिया, उमा खेतान, प्रो ज्योति सुंदरका, सुमन सर्राफ, सुनीता सिकारिया, उषा भावसिंका, अलका अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, जुली सर्राफ, सविता अग्रवाल, प्रियंका परशुरामपुरिया, सविता हिसारिया, संजू अग्रवाल, सुनीता सर्राफ, रेणु रुंगटा, कुमकुम राजगढ़िया, माला भावसिंका, अर्चना सर्राफ, कृष्णा वर्मा, माया भावसिंका, सविता व्यास, उर्मिला हिसारिया समेत दर्जनों सदस्या उपस्थित थी.
सदस्यों ने दी मधु मश्रिा को श्रद्धांजलि
सदस्यों ने दी मधु मिश्रा को श्रद्धांजलि फोटो-32 सीतामढ़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के गुदरी रोड स्थित श्री रामविलास मंदिर में शोकसभा का आयोजन किया. उपस्थित सदस्यों ने सम्मेलन की वरिष्ठ सदस्य मधु मिश्रा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. स्व मिश्रा के चित्र पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है