पूर्व सांसद समेत कई पर प्राथमिकी दर्ज

रून्नीसैदपुरः बलुआ से सीआरपीएफ कैंप को औरंगाबाद भेजे जाने के प्रशासनिक निर्णय के विरोध में एनएच-77 को कोआही चौक पर जाम करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने पूर्व सांसद सीताराम यादव समेत अन्य कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गोरख राम के स्वयं के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 4:42 AM

रून्नीसैदपुरः बलुआ से सीआरपीएफ कैंप को औरंगाबाद भेजे जाने के प्रशासनिक निर्णय के विरोध में एनएच-77 को कोआही चौक पर जाम करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने पूर्व सांसद सीताराम यादव समेत अन्य कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गोरख राम के स्वयं के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व सांसद के साथ बलुआ के नवीन कुमार यादव, प्रभात कुमार यादव, मुन्ना यादव, राम विनोद झा, नागेंद्र राय, पप्पू यादव, चंद्रकिशोर यादव, रामा शंकर राय, हरि किशोर राय, राम सकल राय, योगी राय, रामचंद्र राय, नागेश्वर राय, वीरख राय, अरुण राय, दिलीप चौधरी, राम बली राय, सागर राय, राम संजीवन राय, कैलाश राय, गुदरी राय, राजनंदन राय, रामप्रीत राय, बलीराम राय, उष नारायण राय, राजीव कुमार एवं पप्पू कुमार को आरोपित किया गया है.

इसके अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों पर भी भादवि की धारा 143, 342, 353 एवं 283 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, नाजायज मजमा लगा कर सड़क जाम करने तथा यात्रियों को नाहक परेशानी में डालने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version