क्रिकेट स्पर्धा में हेलेंस का दबदबा

सीतामढ़ी : जिलास्तरीय अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता-2016 के बालक वर्ग के मैच में बुधवार को हेलेंस स्कूल ने एनएसडीएवी डुमरा को 50 रन से हरा कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. डुमरा स्टेडियम मैदान में खेले गये मैच में एनएसडीएवी डुमरा के कप्तान मृणाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 12:59 AM

सीतामढ़ी : जिलास्तरीय अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता-2016 के बालक वर्ग के मैच में बुधवार को हेलेंस स्कूल ने एनएसडीएवी डुमरा को 50 रन से हरा कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. डुमरा स्टेडियम मैदान में खेले गये मैच में एनएसडीएवी डुमरा के कप्तान मृणाल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हेलेंस स्कूल की टीम 20 ओवर में आठ खोकर 138 रन बनाये.

जवाब में खेलने उतरी एनएसडीएवी डुमरा की पूरी टीम 16 ओर में 88 रन पर सिमट गयी. हेलेंस स्कूल के सूरज सावंत को 51 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उधर बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी हेलेंस स्कूल का दबदबा कायम रहा. हेलेंस स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय सुतिहारा को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. केंद्रीय विद्यालय की कप्तान अंशु राज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

निर्धारित 20 ओवर में उसकी पूरी टीम महज 79 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में खेलते हुए हेलेंस स्कूल की टीम 12.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 80 रन बना कर मैच पांच विकेट से जीत लिया. हेलेंस स्कूल की स्मिता मेहरौर को वूमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उसने सर्वाधिक 24 रन बनाये. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आरओएस पब्लिक स्कूल एवं हेलेंस स्कूल के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version