अवैध प्रमाणपत्र पर आवास सहायक नियुक्त
सीतामढ़ी : राज्य सरकार उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली एवं सेकेंडरी बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन नयी दिल्ली के प्रमाणपत्र को किसी भी नियुक्ति के लिए अमान्य करार दिया है. इसी के आधार पर उक्त प्रमाणपत्रों पर नियुक्त पंचायत व प्रखंड शिक्षकों को सेवा से हटा दिया गया था. जानकारी के अनुसार उक्त प्रमाणपत्रों के आधार […]
सीतामढ़ी : राज्य सरकार उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली एवं सेकेंडरी बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन नयी दिल्ली के प्रमाणपत्र को किसी भी नियुक्ति के लिए अमान्य करार दिया है. इसी के आधार पर उक्त प्रमाणपत्रों पर नियुक्त पंचायत व प्रखंड शिक्षकों को सेवा से हटा दिया गया था. जानकारी के अनुसार उक्त प्रमाणपत्रों के आधार पर जिले में करीब दर्जन भर ग्रामीण आवास सहायक की नियुक्ति कर दी गयी है.
डुमरा प्रखंड के बनचौरी गांव के राजू कुमार ने उक्त मामले का खुलासा किया है. राजू ने आरटीआइ के तहत रुन्नीसैदपुर व बथनाहा बीडीओ से सूचना की मांग की थी. सूचना मिलने पर उसे पता चला कि उक्त प्रमाणपत्रों के आधार पर रुन्नीसैदपुर प्रखंड में रामप्रवेश यादव एवं बथनाहा प्रखंड में दीनानाथ प्रसाद व लालबाबू प्रसाद की नियुक्ति बतौर ग्रामीण आवास सहायक की गयी है.