शिवहर में महिला को अगवा कर गैंगरेप

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के शिवहर थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फिलहाल महिला सीतामढ़ी सदर अस्पताल में महिला थाना पुलिस के संरक्षण में अपना इलाज करा रही है. उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जख्म के निशान हैं, जो दुष्कर्मियों के हैवानियत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:08 AM

सीतामढ़ी : शिवहर जिले के शिवहर थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फिलहाल महिला सीतामढ़ी सदर अस्पताल में महिला थाना पुलिस के संरक्षण में अपना इलाज करा रही है. उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जख्म के निशान हैं, जो दुष्कर्मियों के हैवानियत की कहानी बयां कर रही है. इस बीच मामले में आधा दर्जन आरोपितों के नामों का खुलासा भी पीड़ित महिला ने किया है. कई आरोपित पीड़िता के गांव के ही हैं.

बताया जाता है कि माली पोखरभिंडा गांव की सविता (काल्पनिक नाम) मंगलवार को खरीदारी करने के लिए शिवहर बाजार आ रही थी. नया गांव पुल के पास चार पहिया वाहन पर सवार आधा दर्जन लोगों ने उसे ओवरटेक कर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. पास के सरेह के जंगल में महिला को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद पीड़िता को गाड़ी में बैठा कर सीतामढ़ी के नगर थाना अंतर्गत रीगा रोड में जानकी स्थान के समीप उतार दिया. सभी आरोपित फरार हो गये. वहां से जैसे-तैसे पीड़िता महिला थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष विभा रानी शेष पेज 15 पर
शिवहर में महिला
को आपबीती बतायी. बुधवार को पुलिस संरक्षण में पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया.
ये हैं दुराचार के आरोपित
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने गैंगरेप करनेवालों के नामों का भी खुलासा किया है. इनमें मनोज राय, रामचंद्र राय, नवीन ठाकुर, राकेश कुमार उर्फ छेदी, लूटन राय व छोटेलाल महतो का नाम शामिल है. कुछ आरोपित पीड़िता के गांव के तो कुछ बगल के गांव के हैं. महिला थानाध्यक्ष विभा रानी ने मामले की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version