मुखिया व वार्ड सदस्य पर हकमारी का आरोप

बैरगनिया : प्रखंड की पचटकी यदु पंचायत के दो दर्जन से अधिक वनपोषकों ने मुखिया मीना देवी व वार्ड सदस्य पर हकमारी करने का आरोप लगाने के साथ ही डीएम से शिकायत की है. आवेदन में चंपा देवी, कलावती देवी, शीला देवी, पुनीत पंडित, सुरेंद्र सहनी, विनोद सहनी व गायत्री देवी समेत अन्य ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:28 AM

बैरगनिया : प्रखंड की पचटकी यदु पंचायत के दो दर्जन से अधिक वनपोषकों ने मुखिया मीना देवी व वार्ड सदस्य पर हकमारी करने का आरोप लगाने के साथ ही डीएम से शिकायत की है. आवेदन में चंपा देवी, कलावती देवी, शीला देवी, पुनीत पंडित, सुरेंद्र सहनी, विनोद सहनी व गायत्री देवी समेत अन्य ने कहा है कि मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा उन जैसे वनपोषकों की मजदूरी की राशि की निकासी कर हजम कर लिया गया है. साथ ही वे दोनों जॉब कार्ड व पासबुक अपने पास रख लिये हैं. डीएम से मजदूरी की राशि, जॉब कार्ड व पासबुक दिलाने की मांग की गयी है.

वन पोषकों का आरोप है कि पंचायत में कई योजनाओं का कार्यान्वयन धरातल पर नहीं, बल्कि कागज पर ही कराया गया है. साथ ही उन योजनाओं की राशि की निकासी कर हजम कर ली गयी है. आरोप लगाया है कि पौधों की सिंचाई के लिए चापाकल लगाया जाना था. चापाकल कागज पर लगाया गया और पैसे की निकासी कर ली गयी. इस बाबत मुखिया मीना देवी ने बताया कि वन पोषकों की शिकायत निराधार है. जॉब कार्ड व पासबुक उनके पास ही है. आवंटन मिलते ही मजदूरी का भुगतान कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version