सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी बीडीओ के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. हालांकि विशेष फोकस इंदिरा आवास पर रहा. डीएम ने प्रत्येक बीडीओ को 18 जनवरी तक 50-50 आवास का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ हीं कहा कि वर्ष 12-13 के लक्षित इंदिरा आवास को शत प्रतिशत पूर्ण करा सूचित करें.
डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 12-13 एवं 13-14 में राशि प्राप्त करने के 90 दिन बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराने वालों के खिलाफ पैसे की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करें. यह टास्क सभी बीडीओ को दिया गया. सभी बीडीओ को पंचायत वार कम से कम 5-5 लाभार्थी का चयन कर वाद दायर करने को कहा गया. डीडीसी ने यह भी कहा कि 18 जनवरी तक छत तक का कार्य करा लेने वालों को हीं द्वितीय किस्त की राशि देंगे. जिन बीडीओ के पास इंदिरा आवास में मद में एक करोड़ की राशि होगी, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बिजली बिल वसूली की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि आठ करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य है. नोडल पदाधिकारियों को बड़े बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन अर्न्तगत दो दिन के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने एवं सभी एसडीओ को आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण का साप्ताहिक प्रतिवेदन देने को कहा गया.