स्वच्छता के प्रति सोच बदलें लोग

स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से स्वच्छता जागरुकता अभियान शुरू किया गया. डीएम राजीव रौशन ने झाड़ू लगा और कूड़ा-करकट चूना. अभियान में जिला प्रशासन के अलावा जिला जल एवं स्वच्छता समिति, डुमरा नगर पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 5:22 AM

स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

डुमरा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से स्वच्छता जागरुकता अभियान शुरू किया गया. डीएम राजीव रौशन ने झाड़ू लगा और कूड़ा-करकट चूना. अभियान में जिला प्रशासन के अलावा जिला जल एवं स्वच्छता समिति, डुमरा नगर पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए. सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएम ने कहा कि गंदगी की समस्या से निजात पाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है. यदि लोग अपनी मानसिकता में बदलाव लाये तो इस समस्या का निदान कठिन नहीं है.
दो भागों में बंट कर सफाई
डीएम व अन्य अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि दो भागों में बंट कर सड़कों के किनारे सफाई अभियान चलाये. डीएम खुद समाहरणालय से शंकर चौक तक अधिकारियों के साथ पॉलिथिन में कूड़ा-करकट उठाते देखे गये. वहीं दूसरी टीम शंकर चौक से राजोपट्टी स्थित परिसदन तक सफाई अभियान चलाया.
घर-घर से उठेगा कचरा
अभियान में शामिल नपं अध्यक्ष विमला सिन्हा ने बताया कि शीघ्र नपं क्षेत्र के सभी घरों से कचरा उठाने का काम शुरू कराया जायेगा. इसके लिए कार्य योजना अब अंतिम चरण में है. अभियान में डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरिशंकर राम, एसडीओ संजय कृष्ण, बीएओ पीके झा, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, गोपाल शरण, डीएसओ रविकांत सिन्हा, कार्यपालक अभियंता केडी डिस्वा, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, नपं उपाध्यक्ष गजेंद्र राय, वार्ड पार्षद देवेंद्र पासवान व समन्वयक प्रदीप कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version