Sitamarhi : कन्हौली में कार से 720 बोतल शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान मंगलवार को रमनगरा गांव स्थित इंडो-नेपाल रोड में बिना निबंधन नंबर के कार से 300 मिली के कुल 720 बोतल देसी नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:48 PM

Sitamarhi : सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान मंगलवार को रमनगरा गांव स्थित इंडो-नेपाल रोड में बिना निबंधन नंबर के कार से 300 मिली के कुल 720 बोतल देसी नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी वार्ड नंबर एक निवासी राजी राय के पुत्र देवेंद्र राय एवं इसी गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी नागेंद्र राय के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 45 बोतल सौंफी शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुरानी पेट्रोल पंप के समीप से नेपाली शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व जय किशोर राम के पुत्र मिठू कुमार व झुन्नु पटेल के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, उसके पास से एक बिना कागजात के हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 05 एस 6140) जिसके डिक्की और झोला में रखे 45 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में गिरफ्तारी दल में शामिल दारोगा कासिम राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों तस्कर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है. बिजली चोरी मामले में डॉक्टर समेत पांच पर प्राथमिकी रीगा. विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मिल बाजार चौक स्थित डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ आशिक कुमार सिंह के अलावा गणेशपुर बभनगामा निवासी रामनाथ प्रसाद, लालो देवी, गुलशन खातून एवं संजय कुमार को आरोपित किया गया है. अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से अज्ञात चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ी मठवा गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह ने बाइक नंबर बीआर 30 एके 2816 के चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, सिरौली रामनगरा गांव निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र कमलेश कुमार सिंह ने बाइक नंबर बीके 30 एक्स 2685 के चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version