ट्रक व कार की टक्कर में चालक की मौत
कार में सवार महिला चिकित्सक अपने दो बच्चों के साथ घायल घटना सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग में कोरलहिया के समीप हुई सीतामढ़ी /रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह एक कार व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रक की जोरदार टक्कर से इंडिका […]
कार में सवार महिला चिकित्सक अपने दो बच्चों के साथ घायल
घटना सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग में कोरलहिया के समीप हुई
सीतामढ़ी /रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह एक कार व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
ट्रक की जोरदार टक्कर से इंडिका कार नंबर-बीआर01बीए-9194 को चला रहे चालक के अलावा अंदर बैठी महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह अपने दो बच्चों अक्षित िसंह (पांच वर्ष) व अस्मिता सिंह (सात वर्ष) साथ गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. बता दे कि डॉ स्मिता के पति डॉ अमित सिंह एमबीबीएस डॉक्टर है. दोनों पति-पत्नी नगर थाना अंतर्गत सीओ ऑफिस वाली गली में स्वास्तिक नर्सिंग होम का संचालन करते है. ओपी प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर-बीआर21डी-3305 मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी और इंडिका, सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी. आमने-सामने की टक्कर होने से अप्रिय घटना का शिकार चार लोग हो गये है.
वहीं इलाज के दौरान इंडिका का चालक सुरसंड के बखरी निवासी रंजीत कुमार िसंह की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. चालक का भतीजा विकास कुमार सिंह ने मेिडकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप िदया.