लक्ष्य 88 हजार एमटी, खरीद 2136

लक्ष्य 88 हजार एमटी, खरीद 213 सीतामढ़ी : चालू वर्ष में धान की खरीद का बुरा हाल है. यही स्थिति रही तो निर्धारित अवधि के अंदर धान खरीद का लक्ष्य शायद ही पूरा हो पायेगा. करीब डेढ़ माह से धान की खरीद के लिए प्रशासनिक कसरत शुरू है. फिर भी खरीद की वह उपलब्धि हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:49 AM

लक्ष्य 88 हजार एमटी, खरीद 213

सीतामढ़ी : चालू वर्ष में धान की खरीद का बुरा हाल है. यही स्थिति रही तो निर्धारित अवधि के अंदर धान खरीद का लक्ष्य शायद ही पूरा हो पायेगा. करीब डेढ़ माह से धान की खरीद के लिए प्रशासनिक कसरत शुरू है. फिर भी खरीद की वह उपलब्धि हासिल नहीं हो पायी है, जितनी होनी चाहिए थी. इस बात का गवाह सरकारी रिपोर्ट ही है. यानी लक्ष्य 88 हजार एमटी के विरुद्ध अब तक मात्र 494 किसानों से 2136 एमटी धान की खरीद की जा सकी है.
खरीद को 148 पैक्स अधिकृत
जिले में 273 पैक्स है. इनमें से इस बार 148 पैक्स को धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है. गबन के आरोपित कुछ पैक्सों को धान की खरीद से अलग रखा गया है. जिले में सभी व्यापार मंडल को धान क्रय करना है. एसएफसी को सभी प्रखंडों में क्रय केंद्र खोलना है, पर अब तक मात्र एक व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद शुरू किया गया है. वहीं एसएफसी की ओर से 17 में से मात्र तीन प्रखंडों में केंद्र खोला गया है. इधर, 148 में से मात्र 102 पैक्सों द्वारा ही मोबाइल के माध्यम से धान खरीद का रिपोर्ट दिया जा रहा है.
खरीद में विलंब का कारण : जानकारों का कहना है कि इस बार धान का उत्पादन कम हुआ है. प्रति एकड़ 7.4 क्विंटल धान उत्पादन होने की बात कही जा रही है.
एसएफसी से भुगतान मिलने में विलंब आदि कारणों के चलते धान की खरीद पर प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है. राइस मिलों के चयन व पैक्सों से टैग करने में देरी होने के कारण भी धान की खरीद पर प्रभाव पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version