स्कूली छात्रा का अपहरण, प्राथमिकी

रीगा : थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली टोले लछमीनिया से स्कूल गयी छात्रा को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृता की मां जानकी देवी ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बेला गांव निवासी गुप्ता महतो, नंद महतो, लछमीनिया देवी एवं अधीन महतो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 6:20 AM

रीगा : थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली टोले लछमीनिया से स्कूल गयी छात्रा को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृता की मां जानकी देवी ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बेला गांव निवासी गुप्ता महतो, नंद महतो, लछमीनिया देवी एवं अधीन महतो को आरोपित किया है. बताया है कि उक्त छात्रा तीन फरवरी को बगलगीर गांव सहबाजपुर खरसान स्थित ठाकुर रामानंद उवि में पढ़ने गयी थी.

स्कूल से वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, परंतु उसका पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version