सात दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू

बथनाहा : प्रखंड के नरहा पंचायत में सात दिवसीय सफाई अभियान का आगाज किया गया. स्थानीय मुखिया राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में आयोजित सफाई कार्यक्रम के तहत सोमवार को पंचायत के झिटकहियां, सिरसिया व नरहा गांव में सफाई अभियान चला कर गांव के विभिन्न सड़कों की सफाई की गयी. यह अभियान आगामी रविवार तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:24 AM

बथनाहा : प्रखंड के नरहा पंचायत में सात दिवसीय सफाई अभियान का आगाज किया गया.

स्थानीय मुखिया राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में आयोजित सफाई कार्यक्रम के तहत सोमवार को पंचायत के झिटकहियां, सिरसिया व नरहा गांव में सफाई अभियान चला कर गांव के विभिन्न सड़कों की सफाई की गयी. यह अभियान आगामी रविवार तक चलेगा.
मौके पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से डीएम से पंचायत को निर्मल पंचायत की मांग करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने गांव के हर सड़क को गंदगी से मुक्त कर खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने का भी संकल्प लिया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाने का निर्णय गत नौ फरवरी को ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने लिया था.
मौके पर पूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, फकीर चंद पंडित, रामा शंकर, दिनेश ठाकुर, श्री नारायण सिंह, कुसुम कला देवी, सत्येंद्र सिंह, सिकिंदर मंडल, वीरेंद्र यादव, राम चंद्र राय, जय श्री लाल राम, वीरेंद्र महतो, राम कृपाल महतो, राम भगत पंडित, राकेश राय, नागेंद्र राय, राम नारायण राय, हुलास पंडित, रविंद्र राम व ललन राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version