अवैध कब्जे के विरोध में आत्मदाह की धमकी

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपट्टी उर्दू मुहल्ला के भुवनेश्वर सिंह ने भूमि विवाद के एक मामले में प्रशासन से सहयोग व न्याय नहीं मिलने पर 28 फरवरी के बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की धमकी दी है. क्या है पूरा मामला : आवेदन में बताया है कि आठ अगस्त 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:26 AM

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपट्टी उर्दू मुहल्ला के भुवनेश्वर सिंह ने भूमि विवाद के एक मामले में प्रशासन से सहयोग व न्याय नहीं मिलने पर 28 फरवरी के बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की धमकी दी है.

क्या है पूरा मामला : आवेदन में बताया है कि आठ अगस्त 14 से भूमि विवाद का मामला चला आ रहा है. वे एक समुदाय विशेष से आते हैं और उनके घर के चारों तरफ दूसरे समुदाय के लोगों का आवास है. जिस जमीन पर उनका मकान है, वह उनके मां के नाम से है, जिसका खेसरा नंबर 552 है. उसी खेसरा नंबर में एक और व्यक्ति का मकान है. संबंधित व्यक्ति द्वारा श्री सिंह की जमीन का अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है. उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है.
कहा है कि गत दिन मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पहुंचे थे. पंचायती में निर्णय हुआ था कि मापी कराने के बाद हीं संबंधित व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराया जायेगा, मगर मापी कराये बगैर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बताया गया है कि डीएम ने डीसीएलआर सदर को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version