टेंट दुकान में लगी आग फर्नीचर व सामान जले

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित मुस्कान टेंट हाउस में रविवार की रात आग लगी गयी. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर टेंट दुकान मालिक बलुआ गांव निवासी भरत कुमार सिंह पहुंचे तथा थाने को सूचित किया. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र साह एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:27 AM

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित मुस्कान टेंट हाउस में रविवार की रात आग लगी गयी. आग से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर टेंट दुकान मालिक बलुआ गांव निवासी भरत कुमार सिंह पहुंचे तथा थाने को सूचित किया. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र साह एवं अनि अभिराम शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे.

पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड दस्ता पहुंच कर आग पर काबू पाया.
अगलगी में दुकान में रखा कपड़ा, बांस, फर्नीचर समेत कई सामान राख हो गया. दुकान मालिक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बाजीतपुर निवासी रामेश्वर महतो, उसके रिश्तेदार रीगा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी संजय महतो को आरोपित किया है.
बताया है कि वह 14 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन के बाद दुकान में रखे सामान को सही सलामत देख कर ताला लगा दिया. रात करीब दो बजे ग्रामीणों ने दुकान में आग लगने की खबर दी. प्राथमिकी में उक्त दोनों पर रंजिश में दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है. कहा है कि दोनों पूर्व में इस प्रकार की धमकी दिया था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version