पोस्टमार्टम के तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपे
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद समय पर उसका रिपोर्ट पुलिस के पास नहीं भेजा जाता है. शिवहर एसपी से मिली जानकारी के आलोक में डीएम ने सीएस को पोस्टमार्टम के तीन दिनों के अंदर संबंधित पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शिवहर एसपी ने डीएम को बताया है […]
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद समय पर उसका रिपोर्ट पुलिस के पास नहीं भेजा जाता है. शिवहर एसपी से मिली जानकारी के आलोक में डीएम ने सीएस को पोस्टमार्टम के तीन दिनों के अंदर संबंधित पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
शिवहर एसपी ने डीएम को बताया है कि शिवहर जिला के शवों का सीतामढ़ी में पोस्टमार्टम किया जाता है, जिसका प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. फलत: अपराध अन्वेषण एवं आरोप पत्र दायर करने की कार्रवाई प्रभावित हो रही है, जिसका लाभ अपराधी तत्व उठा सकते हैं.
अल्ट्रासाउंड की बाबत पत्र
सीतामढ़ी . स्थानीय सदर अस्पताल में कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड कार्यरत नहीं है. हद तो यह कि आउट सोर्सिंग से चलाये जाने वाले अल्ट्रासाउंड भी लगभग दो-तीन वर्षों से कार्य नहीं कर रहा है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना देने के बाद अब डीएम राजीव रौशन द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को पत्र भेज अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है.
डीएम ने कहा है कि बार-बार अनुरोध करने पर आइजीइएमएस के प्रतिनिधि उनसे मिले थे. उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि यदि वर्तमान में कार्यरत अल्ट्रासाउंड के पेटी कंट्रैक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है तो अविलंब अल्ट्रासाउंड की सेवा बहाल करवा दिया जायेगा.
अनुरोध के आलोक में पेटी कंट्रैक्टर का लाइसेंस रद्द कर संस्थान को अवगत करा देने के बावजूद सीतामढ़ी में अल्ट्रासाउंड की समुचित व्यवस्था संभव नहीं हो पायी है. यह स्थिति तब है जब जिला प्रशासन द्वारा कई बार अनुरोध किया जा चुका है.
डीएम ने कार्यपालक निदेशक से संबंधित आउट सोर्सिंग एजेंसी को समुचित निर्देश देने का आग्रह किया है ताकि जिले के गरीब मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्राप्त हो सके एवं वे आर्थिक शोषण से बच सके.