11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल कर 3.14 लाख उड़ाये

कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक के साथ घटना निकासी के एक सप्ताह बाद पता चला सीतामढ़ी : राम सकल सिंह साइंस कॉलेज, डुमरा के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार शर्मा का एटीएम बदल कर उनके खाते से 3.14 लाख की निकासी कर ली गयी है. निकासी के एक सप्ताह के बाद उन्हें तब पता […]

कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक के साथ घटना

निकासी के एक सप्ताह बाद पता चला
सीतामढ़ी : राम सकल सिंह साइंस कॉलेज, डुमरा के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार शर्मा का एटीएम बदल कर उनके खाते से 3.14 लाख की निकासी कर ली गयी है. निकासी के एक सप्ताह के बाद उन्हें तब पता चला जब वे आयकर विभाग को खाता का स्टेटमेंट देने के लिए स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, डुमरा पहुंचे. इस बाबत श्री शर्मा डुमरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है पूरा मामला
डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला निवासी श्री शर्मा का स्टेट बैंक की मुख्य शाखा डुमरा में खाता है. उन्हें एटीएम सुविधा भी प्राप्त है. तीन फरवरी को सुबह 10 बजे एटीएम कार्ड से राशि की निकासी करने विश्वनाथपुर चौक स्थिति स्टेट बैंक के एटीएम में पहुंचे. दो बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी किये. तीसरी बार भी 10 हजार की निकासी करने की कोशिश किये, पर विफल रहे. तब तक उनके पीछे तीन व्यक्ति खड़े थे.
तीनों ने उनसे राशि की निकासी जल्दी करने को कहा और उनसे धक्का-मुक्की करने लगा. इसी बीच, उनका एटीएम नीचे गिर गया. तीन में से एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड उठा कर उन्हें दिया. वे एटीएम लेकर वहां से चल दिये. 12 फरवरी को आयकर विभाग को देने के लिए अपने खाता का स्टेटमेंट प्राप्त करने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे.
पासबुक अपटूडेट कराने पर उन्हें पता चला कि चार फरवरी व पांच फरवरी को उनके खाता से 3.14 लाख की निकासी की गयी है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें दिया गया एटीएम राजवंश सिंह के नाम से निर्गत है. श्री शर्मा ने कहा है कि वृद्धावस्था होने के कारण वह नहीं समझ पाये कि उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है. पुलिस से सीसीटीवी कैमरा की मदद से संबंधित व्यक्ति की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें