कार्रवाई . धान अधिप्राप्ति के गबन मामले में अधिकारियों पर कसा शिकंजा
आठ पदाधिकारियों पर प्राथमिकी सीतामढ़ी : धान अधिप्राप्ति के बाद गबन व क्षति को लेकर एसएफसी की ओर से जिला के आठ पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आठ पदाधिकारियों पर 18 हजार 695 क्विंटल धान का गबन करने तो एक पदाधिकारी पर 5852.27 क्विंटल धान की क्षति पहुंचाने का आरोप है. गबन […]
आठ पदाधिकारियों पर प्राथमिकी
सीतामढ़ी : धान अधिप्राप्ति के बाद गबन व क्षति को लेकर एसएफसी की ओर से जिला के आठ पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आठ पदाधिकारियों पर 18 हजार 695 क्विंटल धान का गबन करने तो एक पदाधिकारी पर 5852.27 क्विंटल धान की क्षति पहुंचाने का आरोप है. गबन किये गये धान का मूल्य तीन करोड़ 71 लाख 68 हजार 27 रुपया है. आरोपितों में चार बीएओ, तीन बीसीओ व एक सांख्यिकी पदाधिकारी हैं.
एमडी के आदेश पर कार्रवाई : बताया गया है कि वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में प्रखंड मुख्यालयों में क्रय केंद्र खोल कर धान की अधिप्राप्ति की गयी थी. उक्त सातों अधिकारी क्रय केंद्र प्रभारी बनाये गये थे.
धान के गबन व क्षति की बाबत क्रमश: रीगा के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु शंकर, रीगा बीसीओ, मो मोज्जमिल हुसैन, सुरसंड बीएओ मो फारुक आजम, बोखड़ा बीएओ मणि रौशन शर्मा, परिहार बीसीओ शिव कुमार, ठाकुर, सोनबरसा बीसीओ शिवराज बहादुर सिन्हा, रून्नीसैदपुर बीएओ अनिल कुमार सिंह व बथनाहा बीएओ रामबली महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
3529 क्विंटल धान की क्षति : रीगा केंद्र के प्रभारी सह स्थानीय प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु शंकर के द्वारा 60321.05 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी, जिसमें से 54468.77 क्विंटल मिलर को आपूर्ति की गयी.
श्री शंकर की लापरवाही के चलते 5852.57 क्विंटल धान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण एसएफसी को 7633701 रुपये की आर्थिक क्षति हुई. बाद में 3529.89 क्विंटल धान नीलामी से निगम को 653029.65 रुपये प्राप्त हुए. शेष 6980671 रुपये श्री शंकर द्वारा सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया.
किन पर कितना गबन का मामला : रीगा बीसीओ मो हुसैन पर 1.26 क्विंटल धान तो सुरसंड बीएओ मो आजम पर 133 क्विंटल, बोखड़ा बीएओ श्री शर्मा पर 102 क्विंटल, परिहार बीसीओ श्री ठाकुर पर 1932 क्विंटल, सोनबरसा बीसीओ श्री सिन्हा पर 15789 क्विंटल, रुन्नीसैदपुर बीएओ श्री सिंह पर 464 क्विंटल व बथनाहा बीएओ श्री महतो पर 169 क्विंटल धान के गबन का आरोप है.