profilePicture

बस से कुचल कर एक की मौत, सड़क जाम

रून्नीसैदपुर : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव क समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मानिकचौक गांव के संजय कुमार पांडेय (47) के रूप में की गयी है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर ही मृतक के शव को सड़क पर रख कर बांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 6:19 AM
रून्नीसैदपुर : एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव क समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मानिकचौक गांव के संजय कुमार पांडेय (47) के रूप में की गयी है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर ही मृतक के शव को सड़क पर रख कर बांस बल्ला लगा व टायर जला कर यातायात अवरुद्ध कर दिया.
ससुराल में रह रहे थे संजय : बताया गया है कि मूल रूप से शिवहर जिला के दाऊद छपरा गांव निवासी संजय कुमार पांडेय करीब तीन दशक से अपने ससुराल मानिक चौक में रह रहे थे. वे ग्रामीण चिकित्सक का काम करते थे.
पुत्र राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की दोपहर संजय कुमार पांडेय आवास से मुजफ्फरपुर जाने के लिए निकले. गाढ़ा के समीप एनएच 77 पर बस पर चढ़ने के लिए रोड पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी जा रही ‘ हवाई जहाज’ नामक यात्री बस ने उन्हें कुचल डाला. वे बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें आनन-फानन में पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीएचसी प्रभारी डाॅ एके पांडेय ने बताया कि जख्मी संजय की मृत्यु दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया. करीब ढ़ाई घंटे से अधिक समय तक जाम के चलते एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
सूचना मिलते ही बीडीओ नीरज आनंद व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों के काफी समझाने के बावजूद लोग सड़क जाम समाप्त नहीं किये. स्थानीय विधायक मंगीता देवी की पहल के बाद जाम समाप्त हुआ. बीडीओ श्री आनंद ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नगद 20 हजार रुपया प्रदान किया. वहीं मुखिया जितेंद्र पटेल ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजन को तीन हजार दिये.

Next Article

Exit mobile version