नवविवाहिता समेत दो की मौत
घटना . डुमरा-पुपरी पथ के पकटोला गांव व रून्नीसैदपुर के पास सड़क हादसे – मृतक महिला नानपुर के गौरा गांव की – गौरा व पूड़ा गांव में मातम का माहौल – रागिनी के पेट पर चढ़ा ट्रक का चक्का सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा-पुपरी रोड में पकटोला गांव के समीप सोमवार की दोपहर […]
घटना . डुमरा-पुपरी पथ के पकटोला गांव व रून्नीसैदपुर के पास सड़क हादसे
– मृतक महिला नानपुर के गौरा गांव की
– गौरा व पूड़ा गांव में मातम का माहौल
– रागिनी के पेट पर चढ़ा ट्रक का चक्का
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा-पुपरी रोड में पकटोला गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार बाइक पर सवार नव दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के लिए ले जाने के क्रम में महिला की मौत रास्ता में हो गयी.
दोनों की पहचान जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के पूड़ा गांव निवासी कृष्ण नंदन कुमार व रागिनी कुमारी के रूप में की गयी है. रागिनी का मायका नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में है. दोनों की शादी दो दिन पूर्व गत 17 फरवरी को हुई थी.
इंटर अंतिम वर्ष की छात्रा थी रागिनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेक करने के क्रम में ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें नव विवाहित दंपती सड़क पर गिर गये. घटना के बाद ट्रक संख्या-यूपी61पी-1314 का चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. जख्मी पति कृष्ण नंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि गत 17 फरवरी को उसकी शादी नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अखिलेश्वर प्रसाद यादव की पुत्री रागिनी कुमारी के साथ हुई थी. रागिनी इंटर फाइनल की छात्रा थी.
वह सोमवार को अपने पति के साथ बाइक पर सवार हो कर इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेकर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पकटोला गांव के समीप ओवरटेक करने के क्रम में बाइक ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक की टक्कर से कृष्ण नंदन कुमार बायें व उनकी पत्नी रागिनी कुमारी दाहिने तरफ जा गिरी.
रागिनी के गिरने के बाद ट्रक उसके पेट के ऊपर से चढ़ गया. घटना की सूचना मिलते ही रागिनी के मायके गौरा व ससुराल मे मातम छा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. ट्रक व पैशन प्रो बाइक को जब्त कर लिया. बताया गया कि कैमूर से सीमेंट लेकर ट्रक, कुम्हरा विशनपुर गांव जा रही थी. घटना को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.