लूटने से बचा, पर लुटेरे धराये
सीतामढ़ीः स्थानीय रेल पुलिस के प्रयास से एक व्यक्ति लुटेरों का शिकार होने से बच गया. वहीं लूट में शामिल दोनों लुटेरे दबोच लिये गये. लूटने से बचे रीगा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव निवासी चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार के बयान पर लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.रेल थानाध्यक्ष रामललित सिंह […]
सीतामढ़ीः स्थानीय रेल पुलिस के प्रयास से एक व्यक्ति लुटेरों का शिकार होने से बच गया. वहीं लूट में शामिल दोनों लुटेरे दबोच लिये गये. लूटने से बचे रीगा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव निवासी चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार के बयान पर लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.रेल थानाध्यक्ष रामललित सिंह ने बताया कि लुटेरों में शामिल एक मुकेश कुमार सिंह तो दूसरा सुकेश कुमार यादव शामिल है.
मुकेश शहर से सटे नया टोला मेहसौल वार्ड नंबर-3 को तो सुकेश शहर के वार्ड नंबर-2 का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत शाम में पटना से बस से उतरा और अंचल गली होते हुए सरकारी बस स्टैंड पहुंचा. दोनों लुटेरों ने रंजीत को धर दबोचा. इसी दौरान रेल थानाध्यक्ष की तीनों पर नजर पड़ी. वे मौके पर पहुंच दोनों लूटेरों को दबोच लिये.