मंगल गीत . व्याहुत सभा ने किया सामूहिक विवाह का आयोजन 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सुरसंड : स्थानीय व्याहुत सभा की ओर से शुक्रवार को सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर 11 जोड़ा लड़का व लड़की परिणय सूत्र में बंध कर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खायी. 11 रथ पर सवार होकर दुल्हा स्थानीय लक्ष्मी कुटीर से ब्रह्मस्थान, महारानी स्थान होते हुए अंबेदकर चौक पहुंची. अंबेदकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 1:09 AM

सुरसंड : स्थानीय व्याहुत सभा की ओर से शुक्रवार को सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर 11 जोड़ा लड़का व लड़की परिणय सूत्र में बंध कर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खायी. 11 रथ पर सवार होकर दुल्हा स्थानीय लक्ष्मी कुटीर से ब्रह्मस्थान, महारानी स्थान होते हुए अंबेदकर चौक पहुंची.

अंबेदकर चौक से बारात बाबा गरीब स्थान परिसर पहुंची. यात्रा के दौरान बैंड बाजा के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण भाग लिये. वहीं गरीब स्थान में एक मंच के साथ-साथ ग्यारह मड़वा का भी निर्माण कराया गया. जहां पर दुल्हा का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संरक्षक इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ने किया. शादी का पूरा खर्च संरक्षक राजेंद्र प्रसाद वहन कर रहे थे. संरक्षक श्री प्रसाद के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा की जा रही थी. सभी कह रहे थे कि नेकी का रास्ता इससे बढ़ कर दूसरा कुछ नही हो सकता.

आशीर्वाद देने के लिए उमड़ी भीड़ : इस अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे. मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव कुमार लाट, सचिव ओमनाथ प्रसाद, विंदेश्वर प्रसाद, निरंजन मंडल, रामस्वार्थ पासवान, किशोरी प्रसाद, मनोज कुमार व्याहुत, विनोद कुमार, रामकुमार प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, मुनी शंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व प्रभात कुमार के अलावा कमेटी के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. सभी शादी को संपन्न कराने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे.

किसकी किससे हुई शादी : परिणय सूत्र मे बंधने वाले वर-वधु में दरभंगा के प्रसादी राम के विटू राम की शादी सुरसंड के स्व कामेश्वर राम की पुत्री रूबी कुमारी से, परिहार के रामपुकार सहनी के पुत्र अजय कुमार की शादी औराई के रामचंद्र सहनी की पुत्री संजुला कुमारी से, मोतिहारी के गौरीशंकर के पुत्र कामेश्वर कुमार की शादी सुरसंड के कन्हाई बैठा की पुत्री कविता कुमारी, सुरसंड के नागेंद्र पासवान के पुत्र हरि पासवान की शादी पिपरा विशनपुर के बंटी पासवान की पुत्री सुधा कुमारी, लड़ंगा के बच्चे पासवान के पुत्र सुरेश पासवान की शादी सुरसंड के पांडे पासवान की पुत्री सरिता कुमारी से, पिपरा खुर्द के झौली ठाकुर के पुत्र जितेंद्र कुमार ठाकुर की शादी कटैया महोतरी, नेाल के स्व रामबाबू ठाकुर की पुत्री गीतांजली कुमारी से, मधुबनी के चेतन सदा के पुत्र मिठू सदा की शादी सुरसंड के चुल्हाई सदा की पुत्री नगीना कुमारी, सुरसंड के स्व महेश सदा के पुत्र विजयनंदन सदा की शादी मधुबनी के झगरू सदा की पुत्री सीता कुमारी, पुनौरा, सीतामढ़ी के राजेश पासवान के पुत्र रामनाथ कुमार की शादी सुरसंड के बिंदेश्वर पासवान की पुत्री लीला कुमारी, दरभंगा के विनोद सहनी के पुत्र सुबोध कुमार की शादी सीतामढ़ी के ललन सहनी की पुत्री संजुला कुमारी से व परिहार के रामजतन माझी की शादी सुरसंड पूर्वी के महेंद्र माझी की पुत्र सुमिया देवी से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version