कार्रवाई. मूल विद्यालय में नहीं लौटे शिक्षक

शिक्षकों का वेतन बंद सोनबरसा : बीइओ कामेश्वर पासवान के उस आदेश को प्रखंड के दो विद्यालयों की तीन शिक्षिका नहीं मान रही है, जिसमें उन्हें मूल विद्यालय में योगदान करने को कहा गया था. पूर्व में भी कई बार पत्र भेज तीनों शिक्षिकाओं को मूल विद्यालय में लौटने का आदेश दिया था. बावजूद तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:23 AM

शिक्षकों का वेतन बंद

सोनबरसा : बीइओ कामेश्वर पासवान के उस आदेश को प्रखंड के दो विद्यालयों की तीन शिक्षिका नहीं मान रही है, जिसमें उन्हें मूल विद्यालय में योगदान करने को कहा गया था. पूर्व में भी कई बार पत्र भेज तीनों शिक्षिकाओं को मूल विद्यालय में लौटने का आदेश दिया था. बावजूद तीनों पर कोई असर नहीं पड़ा है और संबंधित विद्यालय में अब भी प्रतिनियुक्ति पर है.
तब की गयी कार्रवाई : निर्धारित अवधि के अंदर मूल विद्यालय में योगदान नहीं करने पर बीइओ श्री पासवान ने वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना है और तीनों शिक्षिकाओं के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है. बताया गया है कि डीपीओ स्थापना ने 22 जनवरी 16 को आदेश जारी कर प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी थी. उक्त आदेश के आलोक में बीइओ द्वारा 25 जनवरी 16 को पत्र निकाला गया था.

Next Article

Exit mobile version