छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के हरसिंग गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं गले से मंगलसूत्र व सोने की कली छीन ली. पीड़िता सरस्वती देवी ने इस संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही राजेश पासवान एवं सकल पासवान को आरोपित […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के हरसिंग गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं गले से मंगलसूत्र व सोने की कली छीन ली.
पीड़िता सरस्वती देवी ने इस संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही राजेश पासवान एवं सकल पासवान को आरोपित किया है. पीड़िता स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-34 पर कार्यरत है. राजेश जबरन पोषाहार का पैसा अपने बच्चों के नाम पर देने के लिए दबाव बनाता था.
आरोपित गिरफ्तार : बेला. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात कन्हवा गांव में छापेमारी कर एक मामले के आरोपित मो सज्जाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-56/15 दर्ज किया गया था.