गाजियाबाद और रोहतास से अपहृत युवतियां बरामद

एक युवती रेवासी से तो दूसरी सिमरी गांव से बरामद एक अपहर्ता धराया तो दूसरा पुलिस की पकड़ से बाहर सीतामढ़ी : स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांवों से दो अपहृत युवतियों को बरामद करने के साथ ही एक अपहर्ता को गिरफ्तार भी किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:52 AM

एक युवती रेवासी से तो दूसरी सिमरी गांव से बरामद

एक अपहर्ता धराया तो दूसरा पुलिस की पकड़ से बाहर
सीतामढ़ी : स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांवों से दो अपहृत युवतियों को बरामद करने के साथ ही एक अपहर्ता को गिरफ्तार भी किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने की है.
बताया गया है कि गाजियाबाद के सेक्टर नम्बर-12 के महेंद्र सनात की पुत्री कुमारिल पारूल का आठ माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था. इस बाबत गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से किसी युवती को रेवासी गांव में लाया गया है.
अवर निरीक्षक अभिराम शर्मा के साथ थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने रेवासी गांव में छापेमारी कर पारूल को बरामद करने के साथ ही गांव के हरिनाथ मंडल के पुत्र व आरोपित शिव शंकर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. अपहृता का कोर्ट में बयान कराने की तैयारी की जा रही थी.
थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के चन्देश्वर राय का पुत्र प्रेमशंकर राय रोहतास जिला के नासिरगंज थाना क्षेत्र में कोई काम करता था. इसी दौरान बिसैनी खूर्द गांव के सुरेन्द्र साह की पुत्री मनीषा कुमारी के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. 13 फरवरी को प्रेम शंकर उक्त युवती को अपने घर पर लाया. युवती के पिता द्वारा नासिरगंज थाना में अपहरण की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्री अहमद ने नासिरगंज पुलिस को सूचना दी. रविवार को नासिरगंज व रीगा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सिमरी गांव में छापेमारी कर मनीषा को बरामद कर लिया. हालांकि अपहृता प्रेम शंकर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. थानाध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि मनीषा का बयान रोहतास कोर्ट में कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version