कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका

जनविरोधी बजट व बिहार से वादा खिलाफी करने का आरोप विकास योजनाओं में राशि की कटौती : विमल सीतामढ़ी : जनविरोधी बजट एवं बिहार से वादा खिलाफी करने के विरोध में जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर स्थल के समीप पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 5:10 AM

जनविरोधी बजट व बिहार से वादा खिलाफी करने का आरोप

विकास योजनाओं में राशि की कटौती : विमल
सीतामढ़ी : जनविरोधी बजट एवं बिहार से वादा खिलाफी करने के विरोध में जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर स्थल के समीप पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष विमला शुक्ला के नेतृत्व में मोदी का पुतला दहन किया गया. झंडा व बैनर के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के विकास के लिए 125 करोड़ का विशेष पैकेज देने की घोषणा की गयी थी,
पर गत दिन पेश बजट में उक्त विशेष पैकेज का कोई उल्लेख नही किया गया. केंद्रीय विश्वविद्यालय, कौशल विकास, नेशनल हाई-वे, ग्रामीण सड़कें, बिजली के विकास, रेलवे परियोजना, मनरेगा व इंदिरा आवास योजना में काफी कम राशि देकर इन योजनाओं का मखौल उड़ाया गया है.
केंद्र सरकार द्वारा इपीएफ को वापस लिये जाने पर पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बधाई दी है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, मो परवेज आलम, सीताराम झा, शिव शंकर शर्मा, महेश्वर गिरी, ताराकांत झा, मो सहन साह, किसान सेल के अध्यक्ष संजय कुमार, युवा अध्यक्ष अंजारूल हक तौहिद, राम कल्याण राय व दीपक कुमार दीप समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version