तैयारी. सदस्यों के अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाने में जुटी पुलिस

संतोष गिरोह को तहस नहस करने में जुटी पुलिस संतोष व मुकेश गिरोह के शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद पुिलस गिरोह के जड़ को समाप्त करने के लिए कमर कस ली है. प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी अभी भी की जा रही है. सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड के बाद संतोष और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:28 AM

संतोष गिरोह को तहस नहस करने में जुटी पुलिस

संतोष व मुकेश गिरोह के शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद पुिलस गिरोह के जड़ को समाप्त करने के लिए कमर कस ली है. प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी अभी भी की जा रही है.
सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड के बाद संतोष और मुकेश पाठक की संयुक्त गिरोह के पीछे हाथ धोकर पड़ी बिहार पुलिस ने अपने कार्यप्रणाली से स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह आतंक का पर्याय बने संतोष गिरोह को तहस-नहस करके छोड़ेगी.
संतोष गिरोह के चिह्नित 13 सदस्य: एसपी ने थानाध्यक्षों को जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत हसौर गांव निवासी अभिषेक झा, ऋषि झा व पवन उर्फ सोनू के अलावा बथनाहा थाना अंतर्गत बथनाहा निवासी सुबोध झा के पुत्र विकास झा उर्फ कालिया,
रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत हजपुरवा गांव निवासी बिंदेश्वर भगत के पुत्र चिरंजीवी सागर, मेजरगंज थाना अंतर्गत नरकटिया गांव निवासी शंभु सिंह के पुत्र विक्की सिंह, मेजरगंज थाना अंतर्गत नरहा गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र केशव सिंह, रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत थुम्मा गांव निवासी प्रमोद झा के पुत्र गुड्डू झा, नानपुर थाना अंतर्गत इस्लामपुर गांव निवासी महफुज आलम के पुत्र शमीम अख्तर, नगर थाना अंतर्गत गौशाला चौक निवासी रवि पटेल,
नगर थाना अंतर्गत खरका गांव निवासी हरि प्रसाद, बैरगनिया थाना अंतर्गत बेगाही गांव निवासी बबलू झा व रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत बतरौली थाना अंतर्गत बिंदेश्वर राय के पुत्र राकेश राय के अर्जित संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version