65 छात्रों का हुआ चयन
सीतामढ़ी : सुरसंड रोड स्थित लक्ष्य आइटीआइ प्रांगण में शनिवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. निदेशक जयेंद्र कुमार एवं राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्लेसमेंट के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में अवस्थित हीरो मोटर्स कॉर्प(हीरो मोटर्स) की कंपनी भाग ली. कुल 246 आइटीआइ पास प्रशिक्षणार्थी भाग लिये. जिसमें सीतामढ़ी के लक्ष्य […]
सीतामढ़ी : सुरसंड रोड स्थित लक्ष्य आइटीआइ प्रांगण में शनिवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. निदेशक जयेंद्र कुमार एवं राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्लेसमेंट के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में अवस्थित हीरो मोटर्स कॉर्प(हीरो मोटर्स) की कंपनी भाग ली. कुल 246 आइटीआइ पास प्रशिक्षणार्थी भाग लिये. जिसमें सीतामढ़ी के लक्ष्य आइटीआइ, सुनयना आइटीआइ, महात्मा बुद्ध आइटीआइ, लक्ष्मी सागर,
रामदा आइटीआइ एवं सरकारी आइटीआइ के छात्र, मुजफ्फरपुर से बुद्धा आइटीआइ, बेतिया के लक्ष्य आइटीआइ, कृष्णा आइटीआइ, झारखंड के देवघर स्थित मां पार्वती आइटीआइ एवं यूपी के गाजीपुर से प्रयाग शांति देवी के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. लिखित एवं साक्षात्कार प्रणाली से 65 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया. चयनित छात्रों को मार्च के अंतिम सप्ताह में कंपनी में अपना योगदान करना है. एचआर तन्मय भारती ने चयनितों को कंपनी के नियम कानून से अवगत कराया.