मदरसा शिक्षकों व मौलाना काे वेतन मिलना तय

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने 2459 कोटि के अंतर्गत आने वाले 609 मदरसा के शिक्षकों व मौलाना का वेतन मिलना अब तय माना जा रहा है. कारण है कि मदरसा बोर्ड पटना के जिले में वेतन भुगतान संबंधित बिल फॉर्मेट भेज दिया है. 609 कोटि के मदरसा में 64 मदरसा सीतामढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 1:38 AM

सीतामढ़ी : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने 2459 कोटि के अंतर्गत आने वाले 609 मदरसा के शिक्षकों व मौलाना का वेतन मिलना अब तय माना जा रहा है. कारण है कि मदरसा बोर्ड पटना के जिले में वेतन भुगतान संबंधित बिल फॉर्मेट भेज दिया है. 609 कोटि के मदरसा में 64 मदरसा सीतामढ़ी जिले के भी है.

मदरसा बोर्ड पटना द्वारा वेतन भुगतान संबंधित बिल भेजने के बाद से मदरसा शिक्षकों में खुशी की माहौल बना हुआ है. बताया गया कि ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स यूनियन के सदस्यों के कठिन प्रयास से मदरसा बोर्ड पटना ने जिला को वेतन भुगतान संबंधित बिल भेजा है. सात मार्च को ऑल इंडिया मदरसा टीचर्स यूनियन के सदस्यों ने एक हंगामेदार बैठक की थी. जिसमें मदरसा बोर्ड पटना पर 2459 कोटि के 609 मदरसा के शिक्षकों व मौलाना को सात माह से वेतन भुगतान संबंधित मामला उठाया गया था. वेतन भुगतान संबंधित मामला उठने ही सीतामढ़ी जिला को मदरसा बोर्ड ने बिल भेज दिया है.
यूनियन के सदस्यों ने बिल भेजने के लिए मदरसा बोर्ड का शुक्रिया अदाल दिया है. यूनियन के सचिव मो अरमान अली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भुगतान संबंधित बिल डॉ एजाज अहमद के पास उपलब्ध करा दिया गया है. जिन मदरसा को बिल लेना हो, उनसे संपर्क कर ले. एक सप्ताह के अंदर बिल को भड़ कर मदरसा बोर्ड को भेजना है.
छह माह का वेतन शिक्षक व मौलाना को मिलेगा. बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने गत 29 अक्तूबर 2015 को कैबिनेट में पास कर वेतन भुगतान के लिए स्वीकृति दी थी.
बोर्ड के प्रति सदरे आलम नोमानी, तालीब हुसैन, मो इम्तियाज, मो शहाबुद्दीन, मो अशफाक, मो शमीम आलम, कारी मुस्ताक, रिवाजन खातून, मो खुर्शीद आलम, मो जमाल असगर, मो मुमताज, मो इफ्तेखार, सलीम दुर्रानी, मौलाना गुलाम रसूल समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version