22 को होगा होली मिलन समारोह
बथनाहा : प्रखंड के माधोपुर गांव स्थित बंगला पर सोमवार को पंचायत भाजपा की एक बैठक पंचायत अध्यक्ष अनिलेंद्र झा उर्फ बबन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पंचायत के लोगों को भाजपा पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया. मौके पर सर्वसम्मति से […]
बथनाहा : प्रखंड के माधोपुर गांव स्थित बंगला पर सोमवार को पंचायत भाजपा की एक बैठक पंचायत अध्यक्ष अनिलेंद्र झा उर्फ बबन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया.
साथ ही पंचायत के लोगों को भाजपा पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया. मौके पर सर्वसम्मति से 22 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. समारोह में स्थानीय विधायक दिनकर राम को आमंत्रित किया गया है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर झा, पार्टी पदाधिकारी डॉ पल्टू झा, श्याम झा, कृष्ण कुमार झा, राजू कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र झा, धर्मेंद्र झा, मिथिलेश कुमार, पंकज ठाकुर, देव नारायण भंडारी, उपेंद्र सिंह व इंदल पासवान समेत अन्य मौजूद थे.