प्रतियोगिता. रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

मोतिहारी की टीम 53 रन से विजयी विजेता टीम के सकीबुल ने 63 गेंद में बनाये 104 रन सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पूर्वी चंपारण ने सीतामढ़ी को 53 रनों से पराजित कर दिया. डुमरा स्टेडियम मैदान में खेले गये मैच में पूर्वी चंपारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:23 AM

मोतिहारी की टीम 53 रन से विजयी

विजेता टीम के सकीबुल ने 63 गेंद में बनाये 104 रन
सीतामढ़ी : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पूर्वी चंपारण ने सीतामढ़ी को 53 रनों से पराजित कर दिया. डुमरा स्टेडियम मैदान में खेले गये मैच में पूर्वी चंपारण की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
सकीबुल के 63 गेंद में बनाये गये 104 रन की बदौलत पूर्वी चंपारण ने 33.2 ओवर में 224 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सीतामढ़ी टीम 28.1 ओवर में 171 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. सीतामढ़ी की ओर से अनुज ने 6.3 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके.
वहीं अभिजीत ने सात ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये. अभिजीत पराशन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर 65 गेंद में 64 रन तथा प्रफुल्ल ने 36 गेंद पर 32 रन बनाये. आज के मैच का उद्घाटन डॉ संजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अंपायर की भूमिका शंकर झा एवं राशिद ने निभाया. रवि प्रकाश स्कोरर के रुप में मौजूद रहे. मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, कृष्ण रंजन वर्मा, अमर कुमार, मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
वॉलीबॉल में सुरसंड उत्तरी टीम विजेता: सुरसंड . प्रखंड की सुरसंड उत्तरी पंचायत में एसएसबी की ओर से सामाजिक चेतना अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया. वॉलीबॉल में सुरसंड उत्तरी को विजेता घोषित किया गया. अन्य प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को उप सेनानायक जय गोपाल नम: शुद्रा ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में सफल बच्चे : निबंध में धर्मवीर कुमार, 800 मीटर दौड़ में सूरज कुमार, 400 मीटर दौड़ में रानी कुमारी, ऊंची कूद में शिवम कुमार व लंबी कूद में मीना कुमारी प्रथम स्थान पर रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए 15 बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर उपसेनानायक प्रवीण कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को जोड़ने एवं एक-दूसरे के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मौके पर सहायक सेनानायक शाश्वत पांडेय विश्वजीत घोष, एकबाल सिंह, जाने प्रमोद, पीएचइडी के समन्वयक श्याम पाठक, प्रधान शिक्षिका उषा रानी कर्ण, मनोज कुमार सिंह, रामवृक्ष पासवान व रवींद्र राम समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version