महावीर मंदिर में होगा 108 बच्चों का नि:शुल्क उपनयन

सीतामढ़ी : विश्व जागृति सेवा समिति, मधुबनी के तत्वावधान में 18 मार्च को आयोजित उपनयन संस्कार (जनेऊ) को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. सभी जाति के लोग होंगे शामिल: समिति के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे उत्तर महावीर मंदिर के परिसर में नि:शुल्क उपनयन का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:24 AM

सीतामढ़ी : विश्व जागृति सेवा समिति, मधुबनी के तत्वावधान में 18 मार्च को आयोजित उपनयन संस्कार (जनेऊ) को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

सभी जाति के लोग होंगे शामिल: समिति के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे उत्तर महावीर मंदिर के परिसर में नि:शुल्क उपनयन का आयोजन किया गया है. अब तक 100 लोगों ने अपने बच्चों का निबंधन उपनयन के लिए कराया है.
निबंधन की अंतिम तारीख 10 मार्च थी, किंतु उसे बढ़ा कर 17 मार्च कर दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. उपनयन में सभी जाति के लोग शामिल हो सकते है. उपनयन कराने वाले बच्चों के परिवार के 7-8 सदस्य आयोजन में शामिल हो सकते है. जिनके नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी समिति की ओर से की गयी है.
हरिद्वार से आयेंगे आचार्य : श्री चौधरी ने बताया कि उपनयन के लिए 12 कुंड बनाया जा रहा है. उपनयन को संपन्न कराने के लिए हरिद्वार से 11 आचार्य आ रहे है. उपनयन के लिए इस्तेमाल होने वाले सामग्री के साथ वस्त्र व जूता-चप्पल भी समिति की ओर से नि:शुल्क दिया जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि समिति 2008 से समाजसेवा का काम करती आ रही है.
बिहार से लेकर झारखंड तक विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा कर धार्मिक आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ निर्धन छात्रों के पठन-पाठन व निर्धन कन्याओं की शादी-विवाह में भी बढ़-चढ़ कर सहयोग करती आ रही है. अभी वर्तमान में बांका जिला के दूरबिनिया गांव में समिति की ओर से 20 हजार स्क्वायर फिट में आनंद धाम का निर्माण किया जा रहा है. जहां सभी जाति-धर्म के जरुरतमंद लोगों की नि:शुल्क सहायता की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version