कार्रवाई. सेविका चयन में गड़बड़ी करने का है मामला

सोनबरसा की तत्कालीन सीडीपीओ पर कार्रवाई डीएम ने रिपोर्ट के अवलोकन के बाद सीडीपीओ पर कार्रवाई का आदेश दे दिया है. इससे कृष्णा सिंह की मुश्किल बढ़ गयी है. डुमरा : सोनबरसा प्रखंड की तत्कालीन सीडीपीओ कृष्णा सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय है. सेविका के चयन में गड़बड़ी के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:25 AM

सोनबरसा की तत्कालीन सीडीपीओ पर कार्रवाई

डीएम ने रिपोर्ट के अवलोकन के बाद सीडीपीओ पर कार्रवाई का आदेश दे दिया है. इससे कृष्णा सिंह की मुश्किल बढ़ गयी है.
डुमरा : सोनबरसा प्रखंड की तत्कालीन सीडीपीओ कृष्णा सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय है. सेविका के चयन में गड़बड़ी के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जांच रिपोर्ट के अवलोकन के बाद डीएम राजीव रौशन ने श्रीमती सिंह के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर संचिका उपस्थापित करने का आदेश दिया है. उक्त आदेश के आलोक में डीपीओ चंदन चौहान द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
क्या है पूरा मामला : बताया गया है कि सोनबरसा प्रखंड की भुतही पंचायत के वार्ड नंबर-13 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 पर सेविका की बहाली में गड़बड़ी की गयी थी. चयन से वंचित एक अभ्यर्थी अफशाना खातून ने डीएम से शिकायत की थी. इसकी जांच तत्कालीन अपर समाहर्ता से करायी गयी थी. जांच के दौरान एक नहीं, बल्कि तरह-तरह की गड़बड़ी सामने आयी थी.
महिला पर्यवेक्षिका पर दबाव : उक्त केंद्र पर सेविका बहाली में सर्वे पंजी पर महिला पर्यवेक्षिका पर दबाव डाल कर उनसे हस्ताक्षर करा लिया गया था. वर्तमान सीडीपीओ ने एडीएम को सौंपे अपनी रिपोर्ट में उक्त खुलासा किया है.

Next Article

Exit mobile version